सर्राफ पुत्र प्रेम बसन्त का निधन/ शोक की लहर
मैनपुरी
कस्वा करहल नगर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी रहे स्वर्गीय राधेलाल वर्मा के के पुत्र प्रेम बसन्त वर्मा का हुआ आकस्मिक निधन
घटना से परिवार में छाया शोक /प्रेम बसन्त वर्मा के पिछले कई दिनों से चल रहें थे अस्वस्थ
करहल के मोहल्ला काजी में खजूर बाली मस्जिद के निकट निज निवास पर ली अन्तिम सांस/ समाचार सुन आबास पर लगी भीड
इटावा में निवास कर रहे रुप बसन्त वर्मा के छोटे भाई व बृहमा शंकर के पिताजी थे प्रेम बसन्त वर्मा
गमनीन माहौल में आज करहल के क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अन्त्येष्टि स्थल ” बिटोला कुंअरि मोक्ष धाम ” में किया गया अन्तिम संस्कार