Spread the love

आज भी पन्ना जिले के पन्ना जनपद के बृजपुर जन शिक्षा केंद् के अंतर्गत कुछ ऐसे स्कूल है जहाँ के के शिक्षक बड़ी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है! जिसकी झलक छात्रों के स्पष्ट रूप से दिखाई देती है! ऐसे स्कूल मे  धरमपुर माध्यमिक शाला है ! जहाँ के छोटे छोटे छात्रों मे अनुशासन और शिक्षकों का छात्रों के प्रति प्रेम के साथ ग्रामीणों का सहयोग दिखाई देता है! आज ग्रामीणों के द्वारा तीन नामों का उच्चारण किया जा रहा था! जिसमें संतोष तिवारी प्रधान अध्यापक, मोमीन खातून खान , रमेश खटिक जिनका ट्रांसफर छतरपुर जिला के रामपुर ग्राम मे हो चुका है! आज वही शिक्षा और शिक्षक की गरिमा शिक्षको के अलावा ग्रामवासी  गाते नजर आये जो अपने आप मे मिशाल है! आज भी कुछ ऐसे स्कूल और शिक्षक है जो शिक्षा पर चार चाँद लगा रहे है! ऐसे प्रबंधन ही एक सफल परिभाषा लिख कर जाते है! आज शिक्षा के क्षेत्र के विद्वान और कर्तव्य पूर्वक दायित्व का निर्वहन करने वाले माहनभावों के दर्शन हुए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed