*अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन खेले गए 3 मैच*
*कौशाम्बी* डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार से महाविद्यालय के मैदान में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है l आज प्रतियोगिता के चौथे दिन महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मोहित त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. मदन मोहन मिश्र ने बताया कि आज कुल तीन मैच खेले गए आज सुबह 10:30 बजे से रिजवी कॉलेज के मैदान में महादेव सिंह सिंगरौर बालिका इंटर कॉलेज, कटरा एवम डी. डी. आर. पब्लिक इंटर कॉलेज महेशपुर,भरवारी के बीच प्रथम मैच खेला गया l
जहां महादेव सिंह सिंगरौर बालिका इंटर कॉलेज, कटरा के कप्तान अमित पाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया l डी. डी. आर. पब्लिक इंटर कॉलेज महेशपुर, भरवारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 65 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में महादेव सिंह सिंगरौर बालिका इंटर कॉलेज, कटरा ने 5 विकेट से मैच जीत लिया l महादेव सिंह सिंगरौर बालिका इंटर कॉलेज, कटरा के अजीत कुमार दिवाकर को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्होंने 24 रन बनाये l
आज का दूसरा मैच एम. वी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज,ओसा एवम देवशरण स्मारक इंटर कॉलेज, देवरा के बीच खेला गया l एम. वी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज,ओसा के कप्तान मोहम्मद बिलाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया l देवशरण स्मारक इंटर कॉलेज, देवरा ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 66 रनों का लक्छ रखा l जवाब में एम. वी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज, ओसा कुल 37 रन ही बना सकी
देवशरण स्मारक इंटर कॉलेज, देवरा के आदित्य को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने तीन विकेट लिए और एक रन आउट किया lआज का तीसरा मैच मदर इंडिया इण्टर कॉलेज, करारी एवम कृषक इण्टर कॉलेज, हिनौता कौशाम्बी के बीच खेला गया l
मदर इंडिया इण्टर कॉलेज, करारी, कौशाम्बी के कप्तान मोहम्मद समरेज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया कृषक इण्टर कॉलेज, हिनौता कौशाम्बी ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 53 रन का लक्ष्य रखा l जवाब में मदर इंडिया इण्टर कॉलेज, करारी, कौशाम्बी 53 रन ही बना सकी
कृषक इण्टर कॉलेज हिनौता, कौशाम्बी के अंशु कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया l जिन्होंने दो ओवर में पांच रन देखकर तीन विकेट लिए l कृषक इंटर कॉलेज के कृष्ण कमल ने बेहद ही रोमांचक मैच में अंतिम ओवर फेंकते हुए अपनी टीम को चार रन से जीत दिलाई आज के तीनों मैच के अंपायर रवि और वैभव रहे एवं अजीत चौरसिया द्वारा मैच की स्कोरिंग की गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे l
*सुबोध केसरवानी