दैनिक श्रमिक उजला पीयूष दीक्षित जिला सवाददाता
/संसारपुर (खीरी)। जनपद लखीमपुर खीरी की एक प्रमुख संपर्क सड़क को लेकर सोमवार को विधान परिषद में सदस्य विधान परिषद अनूप कुमार गुप्ता ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया। मानसून सत्र के दौरान उन्होंने नियम 110 के तहत ग्रामसभा संसारपुर से विकासखंड मुख्यालय बांकेगंज तक के मार्ग के चौड़ीकरण व उच्चीकरण की जोरदार मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-730 (पीलीभीत-बस्ती मार्ग) से जुड़ता है और हजारों ग्रामीणों के लिए यह आवागमन का मुख्य जरिया है। चौड़ाई कम होने के कारण खासतौर पर संसारपुर कस्बे में रोजाना जाम की स्थिति बनती है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्रतिदिन लगता है जाम, प्रशासन मौन
कस्बाई क्षेत्र संसारपुर में यह मार्ग काफी संकरा है। सुबह और शाम के समय बाजार की भीड़, स्कूल वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली व निजी वाहनों की अधिकता से सड़क पर लंबा जाम लग जाता है। इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित होता है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं तक की राह बाधित हो जाती है।
विकास के लिए आवश्यक है चौड़ीकरण
अनूप गुप्ता ने सदन में कहा कि इस सड़क का चौड़ीकरण केवल ट्रैफिक समस्या का हल नहीं होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास को गति देगा। सड़क बेहतर होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि जैसे क्षेत्रों में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
सरकार से की जल्द कार्रवाई की मांग
उन्होंने सरकार से अपील की कि इस मार्ग के चौड़ीकरण व उच्चीकरण को तत्काल प्राथमिकता में लिया जाए और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।
जनता में जगी उम्मीद की किरण
सदन में यह मुद्दा उठने के बाद स्थानीय लोगों में आशा की लहर दौड़ गई है। वर्षों से उपेक्षित यह मार्ग अब विकास की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस बार ठोस कदम उठाएगी और यह सड़क नए रूप में जनता के सामने आएगी।