Spread the love

 

दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला सवाददाता

 

संसारपुर लखीमपुर खीरी

स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में संसारपुर कस्बे में शहीद सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत भाजपा नेता एवं गन्ना सोसायटी के डायरेक्टर आशीष वर्मा की दुकान के पास से हुई, जो भरिगंवा चौराहा होते हुए पुनः संसारपुर में संपन्न हुई।

 

इस आयोजन का उद्देश्य देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना और आम जनता में देशभक्ति की भावना को जागृत करना था।

यात्रा का नेतृत्व और प्रमुख उपस्थिति

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानुज मिश्रा ने किया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रोमी कक्कड़ उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश अर्कवंशी, जिला मंत्री राकेश अर्कवंशी, प्रदीप दीक्षित, मंडल महामंत्री राम सिंह यादव, अंकुर लाला, आदेश ठाकुर, सर्वेश गुप्ता और अनूप राठौर समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन ग्राम प्रधान रामप्रसाद देवल ने किया।

जनसैलाब और देशभक्ति का माहौल

तिरंगा यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘तिरंगा अमर रहे’ जैसे गगनभेदी नारों से पूरा कस्बा देशभक्ति के रंग में रंग गया। बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शहीदों को समर्पित भावपूर्ण संदेश

मंडल अध्यक्ष रामानुज मिश्रा ने कहा कि यह यात्रा हमारी सेना के उन वीरों के सम्मान में निकाली गई है जो देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा यह संदेश देती है कि जनता सेना के साथ खड़ी है।

प्रशासनिक प्रबंधन और समापन

सुरक्षा व्यवस्था की कमान संसारपुर चौकी प्रभारी बृजमोहन सैनी ने संभाली। वे अपनी टीम के साथ पूरी यात्रा मार्ग पर तैनात रहे।

इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह, कप मिश्रा, राजेंद्र जैसवाल, ग्राम प्रधान सिसनौर मनीष वर्मा, महुरेना प्रधान संजीव वर्मा, सौखिया के प्रधान अजमतुल्ला समेत अनेक बड़ी संख्या में लग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed