Spread the love

दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता

 

गोलागकर्णनाथ लखीमपुर खीरी

गोला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिनेमा रोड स्थित ऊंची भूड़ इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान की छत पर टीन शेड के नीचे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 38 वर्षीय अमीरुल शाह उर्फ पप्पू पुत्र असगर अली के रूप में हुई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय घर के सदस्य मुन्ना मियां के यहाँ एस. मेला देखने अर्जुन नगर कॉलोनी गए हुए थे। घर के मुख्य दरवाजे और सीढ़ियों पर ताला लगा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना किसी सुनियोजित समय पर अंजाम दी गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही गोला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

 

फिलहाल, युवक की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसे लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।

 

इस दुखद घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed