दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता
गोलागकर्णनाथ लखीमपुर खीरी
गोला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिनेमा रोड स्थित ऊंची भूड़ इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान की छत पर टीन शेड के नीचे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 38 वर्षीय अमीरुल शाह उर्फ पप्पू पुत्र असगर अली के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय घर के सदस्य मुन्ना मियां के यहाँ एस. मेला देखने अर्जुन नगर कॉलोनी गए हुए थे। घर के मुख्य दरवाजे और सीढ़ियों पर ताला लगा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना किसी सुनियोजित समय पर अंजाम दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही गोला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
फिलहाल, युवक की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसे लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।
इस दुखद घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है।