दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता
संसारपुर, लखीमपुर खीरी।
जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मैलानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार को दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ लंबे समय से गैर जमानती वारंट जारी था।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अंजाम दिया गया। क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मैलानी के नेतृत्व में गठित टीम ने संसारपुर क्षेत्र में दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में
1. अशोक कुमार पुत्र नत्थू लाल पासी, निवासी पसियापुरवा, थाना मैलानी, उम्र लगभग 55 वर्ष
2. अनीस पुत्र युसुफ, निवासी अंगदपुर, थाना मैलानी, उम्र लगभग 60 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था और ये लंबे समय से फरार चल रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
उप निरीक्षक ब्रजमोहन सैनी चौकी प्रभारी संसारपुर
हेड कांस्टेबल अमरीश पटेल
हेड कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप