श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला सवाददाता
मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी)।
जनपद खीरी के मोहम्मदी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक हृदय विदारक सड़क हादसे ने खुशहाल परिवार की उम्मीदें तोड़ दीं। शाहजहांपुर की ओर एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने जा रहे 25 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी चार माह की गर्भवती है, जिसे पति की मौत की खबर मिलते ही गहरा सदमा लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरधान थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया निवासी जावेद अली पुत्र अजीज अंसारी रोज की तरह सुबह करीब 9:00 बजे शाहजहांपुर स्थित अपनी फैक्ट्री के लिए निकले थे। रास्ते में कुंभी ढाका के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर अमीनगर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को मोहम्मदी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां-बेटे का सहारा छिन गया, पत्नी की हालत गंभीर
मृतक जावेद अली की मां जयमुन निशा ने बताया कि जावेद ही परिवार की आर्थिक रीढ़ था। उनके दो बेटे हैं, जिनमें छोटा बेटा अमन अभी अविवाहित है और पढ़ाई कर रहा है। जावेद ही मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था। उनकी दो साल पहले फुलबेहड़ निवासी अंजुम बानो से शादी हुई थी। अंजुम इस समय चार माह की गर्भवती हैं और पति की मौत से बेसुध हो गई हैं। परिजनों ने बताया कि जावेद के बिना घर का खर्च और आगे आने वाला जीवन बहुत कठिन हो गया है।
पुलिस ने शुरू की अज्ञात वाहन की तलाश
अमीनगर चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंभी ढाका मार्ग पर अक्सर तेज गति से वाहन दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर व यातायात संकेतक लगाने की मांग की गई है।