Spread the love

समाचार पत्र श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता

 

संसारपुर, लखीमपुर खीरी। अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मैलानी पुलिस ने रविवार को वार्ड नं. 1 कस्बा मैलानी में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन युवकों को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ब्रजकिशोर (35), विपिन (22) और मिथलेश (25) के रूप में हुई है, जो सभी कस्बा मैलानी के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से मौके पर 330 रुपये की जुए की रकम, और जामातलाशी के दौरान 770 रुपये सहित कुल 1100 रुपये नकद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी गोला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मैलानी के नेतृत्व में की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना मैलानी में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र शर्मा, कांस्टेबल अनुराग सिंह, विशाल चौधरी और दीपक सोलंकी शामिल रहे।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियानों से कस्बे में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed