पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरकोला के पास नहर निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमे आस पास राजस्व भूमि मे लगे वृक्षों को ठेकेदार द्वारा काटा जा रहा है जिसकी एनओसी प्राप्त है या नही इसकी जानकारी प्राप्त नही हुई है! लेकिन 11 केवी के पोल के तार को तोड़ दिया गया जबकि ग्रामीणों ने गुहार लगाते हुए ठेकेदार से बोला की हमारे ग्राम मे विधुत कैसे पहुुंचेगी! तब ठेकेदार द्वारा बोला गया की हमें इससे क्या लेना देना है आये विधुत चाहे न आये! सूत्रों की माने तो नहर के निर्माण कार्य मे गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल खड़े हो चुके है सूत्रों की माने तो ठेकेदार मनमानी कर रहा है संबंधित विधुत विभाग के कर्मचारियों की अनुपस्थि मे तार तोड़ने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया ! जबकि गाँव वाले विरोध करते रहे!