Spread the love

गांव में अत्याधुनिक प्राइम हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन मिलेगी शहर जैसी सुविधा

सुल्तानपुर | धम्मौर समनाभार अंसारी मार्केट ‘प्राइम हेल्थ क्लीनिक’ अत्याधुनिक हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन, मिलेगी अच्छी सुविधा होगी, समनाभार, 4 मई आज धम्मौर समनाभार मार्केट ‘प्राइम हेल्थ क्लीनिक’ का भव्य उद्घाटन किया गया, गांव के प्रधान राजेश द्वारा फीता काटकर क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। यह क्लीनिक आम जनता को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, यह क्लीनिक क्षेत्रवासियों के लिए एक वरदान साबित होगा। इससे लोगों को सुलभ और भरोसेमंद इलाज मिलेगा।
इस मौके पर, डॉ मसीहउल्लाह, डॉ फैज़ान, Drx सुफियान, Drx आदिल अंसारी, डॉ मेराज अहमद खान, आदिल हसन पत्रकार, शहाबुद्दीन ट्रेलर, Drx नदीम, अनु मिस्त्री, मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *