Spread the love

दबंगों ने उखाड़ फेंक दी सरकारी मुडडी/
चकरोड जोत खेतों में मिलाया

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से
मैनपुरी

करहल तहसील क्षेत्र में कुछ दबंग आज भी लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं दबंगों ने आवागमन के सार्वजनिक चकरोड को जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है मना करने पर लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो पीड़ित ने तहसील मुख्यालय पहुंच अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है

*बताते चलें कि करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम खजुरारा इज्जतपुर में दबंगों द्वारा चकरोड नष्ट किए जाने से तमाम किसानों काश्तकारों के आबगमन की समस्या बिकराल हुई है ग्रामीण अब अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहें है*

*करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला पूठ निवासी परेशान किसान राहुल शिवकुमार रामब्रेश आदि ने उपजिला अधिकारी को शिकायत पत्र दिया है शिकायत पत्र में गांव के जवाहर सिंह , श्रीकृष्ण नरेश ब्रजेन्द उदयवीर आदि पर दबंगई कर चकरोड तोड़ने का आरोप लगाते हुए पैमाइश करने व चकरोड सुरक्षित करने की मांग की है*

*शिकायत पत्र में कहा कि बीते दिनों प्रार्थना पत्र के आधार पर गाटा संख्या 297,315,311,312,299 के खेत की पैमाइश हुई थी ,लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक ने खेत की पैमाइश कर सरकारी मुडडी गाढ़ दी थी लेकिन विपक्षी गणो ने रातों-रात सरकारी मुडडी उखाड़ फेंक दी है*

पीड़ित को अधिकारियों ने मदद करने का भरोसा दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *