Spread the love

सीआर एस पब्लिक स्कूल की अनूठी पहल/ सत्र के पहले दिन सम्मानित हुए बच्चे व अभिभावक

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी

*नये शिक्षा सत्र शुरू होते ही जनपद के करहल तहसील क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्था सीआरएस पब्लिक में दिखी अनूठी पहल /*

*सीआरएस पब्लिक स्कूल में आज न्यू ऐडमिशन लेने वाले बच्चों एवं अभिभावकों का सम्मान किया गया सम्मानित /अभिभावकों को पिछले तीन वर्ष के शैक्षणिक प्रगति की प्रदान की गयी जानकारी*

*विद्यालय निदेशक डॉ जितेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों में शारीरिक मानसिक एवं शैक्षणिक ज्ञान समाहित कर उन्हें परिपक्व करना विद्यालय का प्रथम उद्देश्य*

*प्रबन्धक रविन्द्र कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के अभिभावक एवं माता-पिता को सम्मान देना एवं विद्यालय की समस्त शैक्षणिक जानकारी मेरा नैतिक दायित्व*

*सत्र के प्रथम दिन सी आर एस पब्लिक स्कूल में एडमिशन लेने बाले अभि ,इशिता ,मेनका,रजितआदित, स्नेहा आदि को फूल मालाएं चाकलेट आदि देकर उत्साह वर्धन किया*

*अपने बच्चों के एडमीशन कराने पहुंचे अभिभावकों में अमित अभी सिंह राजेश कुमार बलजीत सिंह मोहित ग्राम डिलहा आदि ने विद्यालय व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से की सराहना*

*संस्थापक सुघर सिंह यादव डायरेक्टर डॉ जितेंद कुमार यादव मैनेजर डॉ रविंद्र कुमार यादव प्रधानाचार्य किशन दीक्षित , अर्पित कुमार, संजय कुमार, अर्पित यादव, कौशिकी मैडम, मुस्कान, शगुन, शिवानी, अर्शी, शिवानी कुमारी, करिश्मा, अंजली एवं समस्त शिक्षक गण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed