एसबीआई बैंक में लगे ब्लड डोनेशन कैंप का मुख्य चिकित्साधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
विनय कुमार राठौर ब्यूरो चीफ संभल
चन्दौसी। भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के सहयोग से शाखा परिसर में एक व्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया। जिसमे स्टाफ मेम्बर और आम जनता ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रातः काल जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ तरूण पाठक ने कैम्प का शुभारम्भ होने से पहले फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चंदौसी चिकित्सालय के चिकित्सक डा० हरवेन्दर सिंह तथा शाखा के मुख्य प्रक्धक संदीप कुमार क्षेत्रीय रामपुर से कार्यालय से आए प्रक्धक (HR) मनोज कुमार के साथ जिला चिकित्सक की टीम में डॉ प्रियांक अग्रवाल, मनोज भारद्वाज, सचिन कुमार व शिवानी आदि के साथ पूरी टीम मौजूद रही जो कि रक्त दाताओं के वीपी, शुगर आदि चैक कर रहे थे। बैंक की तरफ से गिरेंद्र अग्रवाल, डॉ के के तौमर, सुरेश कुमार, शिवानी जसवाल, रिषभ सक्सेना, तुलिका वर्णवाल का कैम्प के सफलता में पूरा सहयोग रहा।