दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया
विनय कुमार राठौर ब्यूरो चीफ सम्भल
चन्दौसी। एम. वर्ड स्कूल चंदौसी में दानवीर भामाशाह की जयंती को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।जिसमें सर्वप्रथम लोक भवन लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश शासन गुलाब देवी एवं जिलाधिकारी तथा पूर्व एमएलसी तथा समस्त व्यापारी तथा उद्यमियों के द्वारा सुना एवं देखा गया।इसके उपरांत जनपद स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री जी एवं जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसमें सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसके उपरांत अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया।मंत्री जी ने सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर सभी व्यापारी एवं उद्यमियों को शुभकामनाएं दीं। और उन्होंने कहा कि एक उद्यमी एवं व्यापारी कहीं ना कहीं दानी भी होता है। मंत्री जी ने कहा कि व्यापार एवं उद्यम से ही हमारे देश का विकास हो रहा है। मंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय दानी भामाशाह के प्रति सभी व्यापारी एवं उद्यमी समर्पित रहें उन्होंने कहा कि भामाशाह व्यापारी एवं उद्यमियों के आदर्श हैं।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दानवीर भामाशाह एक योद्धा थे सर्वप्रथम समाज के प्रति सचेत रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि दानवीर भामाशाह के दिवस के अवसर पर सभी लोग अधिक से अधिक जनपद में वृक्षारोपण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण से जल संरक्षण में वृद्धि होती है एवं अच्छा वातावरण रहता है।जिलाधिकारी ने कहा कि जो किताब सम्मान के स्वरूप व्यापारियों को दी गई है उनका अवलोकन करें एवं आत्मसात करें।जिलाधिकारी ने कहा की एक पुस्तक एक व्यक्ति की जीवन शैली का निचोड़ होता है। जिलाधिकारी ने जल संरक्षण को लेकर समस्त व्यापारी एवं उद्यमियों से कहा कि अपने-अपने यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग जरूर बनाएं जिससे वाटर लेवल में वृद्धि हो सके।जिलाधिकारी ने समस्त व्यापारी एवं उद्यमियों से कहा कि गांव को भी एक आदर्श गांव बनाया जाए जिससे गांव के लोग भी समृद्धि की ओर अग्रसर हों।अरविंद अरोरा व्यापारी समिति के सदस्य ने अपने उद्बोधन में अपने अनुभव को साझा किया और उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज के एक अग्रिम व्यक्ति होते हैं। उन्होंने समस्त व्यापार बंधुओं को राष्ट्रीय हित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।कमल कौशल वार्ष्णेय उद्यमी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा जनपद व्यापरियों एवं उद्यमियों से संपन्न है। उन्होंने कहा कि व्यापार एवं उद्यम के लोग आगे बढ़कर समाज की सेवा में अपनी भूमिका निभाएं जिससे जनपद विकास की तरफ अग्रसर हो।इसके उपरांत समस्त अतिथियों को सम्मान पत्र एवं पुस्तक तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, उपायुक्त जीएसटी लल्लन प्रसाद यादव,अरविंद अरोरा, कमल कौशल वार्ष्णेय, अरविंद कुमार गुप्ता, रामपाल सिंह, फूल प्रकाश, प्रेम ग्रोवर, एवं समस्त व्यापार बंधु तथा उद्योग बंधु के लोग उपस्थित रहे।