निजी जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर चाकू से प्रहार करने का आरोप
महिलाओं को किया गंभीर घायल
फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनोती में निजी जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर महिलाओं को चाकू प्रहार कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिलाओं ने थाना सीकरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है , थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिलाओं का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
ग्राम पंचायत सोनौटी निवासी महादेवी पत्नी मुन्नालाल लोधी ने थाना सीकरी में तहरीर देते हुए बताया कि गांव में मेरे पूर्वजों की जमीन है जिस पर मेरा सामान रखा हुआ है उसी जमीन को गांव का ही मानसिंह पुत्र किशोरी व इसके परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं आज जब हम दोनों ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने सास बहू को चाकू प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को मेडिकल को भेजा है वही जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।