इस्लामनगर जिला बदायूं के विकासखंड इस्लामनगर गांव किसैरा इवा दुला नगर बदायूं तहसील बिल्सी जिला बदायूं। किसैरा से सादतपुर नाचनी मार्ग पर पैदल निकलने में हो रहा है बुरा हाल बारिश के मौसम में अक्सर हो जाता है जल भराव की समस्या
जिला बदायूं से सांसद विधायक एमएलसी साहब जिला पंचायत अध्यक्ष आप सभी को भली भांति जानकारी है उसके बाद भी इस सड़क पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है
आप सभी से गुजारिश निवेदन है जनता ने आपको अपना एक वोट देकर के विधायक सांसद और भी ऊंचे ऊंचे पद पर बिठाया है आप भी जनता की समस्या को देखो ब सोचो
जनता की समस्या आपकी समस्या होनी चाहिए यदि आपके क्षेत्र में जनता परेशान हैं तो ऐसे पद से क्या फायदा