ūश्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित
लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के अछनिया गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट और शीर्ष नेताओं को धमकी देने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” जैसे देश विरोधी नारे पोस्ट किए थे। यही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी।
गिरफ्तार किए गए युवक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इनमें से एक मौजूदा ग्राम प्रधान जमाल खां का चचेरा भाई है, जबकि दूसरा पूर्व प्रधान अयूब खां का भतीजा बताया जा रहा है। खास बात यह है कि दोनों परिवारों के बीच बीते वर्षों से आपसी रंजिश और सामाजिक दूरी बनी हुई है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आपसी बैर के बावजूद दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच इस तरह की सांठगांठ कैसे हुई?
स्थानीय ग्रामीणों में चर्चा है कि कहीं यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा तो नहीं, जिसके तहत माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हो। दोनों परिवारों की इस संदिग्ध संलिप्तता ने इलाके में चिंता बढ़ा दी है।
इस विषय पर बेहजम पुलिस चौकी प्रभारी सिद्धांत पवार ने बताया कि आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने साफ किया है कि समाज में विद्वेष फैलाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरी घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग कर देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर प्रशासन की पैनी न
जर बनी हुई है।