*जन्म जात ह्रदय रोग से पीड़ित परिवार की मदद करने के लिये नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज फ़ौजी ने बढ़ाया हाँथ*
*कौशाम्बी।* नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज फ़ौजी ने जन्म जात ह्रदय रोग से पीड़ित परिवार की मदद करने के लिये बढ़ाया हाँथ बढाया। जिससे उनका सही इलाज हो सके। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने नगद रूपया देकर इलाज के लिए भेजा।
सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर मे जन्मजात ह्रदय रोग से पीड़ित हिमांशु जो की पिता बीरेंद्र और संगीता का एकलौता बच्चा है। जन्मदिन से ही वह ह्रदय रोगी है साथ ही वह क्लीप्ट पैलेट का भी रोगी है। इसी वजह से वह कुपोषित भी है। जब डाक्टरों की टीम ने उन्हें इन बीमारियों के बारे मे बताया तो परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। प्राभारी चिकत्साधिकारी डा० नीरज के निर्देशानुसार जांच और इलाज के लिये अलीगढ मेडिकल कॉलेज जाने की तैयारी मे थे पर आर्थिक कमजोरी आड़े हाँथ आ रही थी और उधर बच्चा बीमारी की गिरफ्त मे घिरता जा रहा। इसकी जानकारी नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी ने मदद के लिये पीडित परिवार से मिले, और समाजसेवियो के लिये मिशाल पेश की, नगर पालिका अध्यक्ष ने इलाज कराने की जिम्मेदारी टीम बी-डा० अरुण केशरवानी डा० अलीमा खातून रूपा देवी स्टॉफ नर्स नीरज जायसवाल के जिम्मेदारी मे हिमांशु के साथ साथ दूसरा बच्चा आर्यान्न पुत्र मनीष बंधवा कल्याण उम्र १० माह भी जन्मजात ह्रदय रोगी है और प्रियांश पुत्र अंकुर उम्र ४ साल अम्बवा पश्चिम भी जन्मदिन जात ह्रदय रोगी है, तीनो बच्चों के साथ टीम मंगलवार को अलीगढ मेडिकल कॉलेज रवाना होंगी, बीरेंद्र फ़ौजी ने आने जाने का रिजर्वेशन और वहा रुकने और खाने की पूर्ण जिम्मेदारी ली है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने नगद पैसा भी दिये, जिससे बच्चों का इलाज हो सके। नगर पालिका अध्यक्ष जिस प्रकार से पीडित परिवार की मद्दत करने के लिए आगे आये है, इस बात की जानकारी होते ही लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष की जम कर सराहना किए। लोगों का कहना है, कि नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी पीडित असहाय व गरीबो आदि की मद्दत करने का काम लगातार करते है। बहन बेटियों की शादी में सहायता करने बात हो, या फिर गम्भीर बीमारी से जूझ रहे लोगों की मद्दत करने का काम हो, या फिर खिलाडियों का सहयोग कर उन्हे प्रोत्साहित करने का काम हो, नगर पालिका अध्यक्ष लगातार लोगों की मद्दत करने का काम कर रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी से बात किया गया तो उनका कहना है, कि उनको इस बात की जानकारी मिली की पैसा के अभाव में बच्चे का इलाज नहीं हो पा रहा है, इस लिए वह मद्दत करने पहुच गये, वह अपना सौभाग्य मानते है, कि उन्हे ऐसी सहायता करने का अवसर मिल रहा है। उन्होने समाजसेवियों से भी अपील किए कि सभी लोगों को आगे आना चाहिए, और ऐसे लोगों की सहायता करना चाहिए।
सुबोध केशरवानी