Spread the love

वर्ष 2016 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन,बदायूँ में तैनात स्व0 टीपू सुल्तान के दुखदः निधन पर बदायूँ पुलिस परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

स्व0 टीपू सुल्तान की सड़क दुर्घटना के कारण हुई

मृत्यु,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

हिमांशु मिश्रा जिला संवाददाता बदायूं

थाना इस्लामनगर क्षेत्रान्तर्गत संचालितदोपहिया पीआरवी 7155 पर तैनात आरक्षी 465 टीपू सुल्तान पीएनओ 163210360 अपनी ड्यूटी समाप्त कर स्वयं की मोटरसाईकिल से अपने निवास स्थान पर लौट रहे थे कि रास्ते में ग्राम कुन्दावली के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना होने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु सीएचसी रूदायन में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा आरक्षी टीपू सुल्तान उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की हादसे में मौत हो गई
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली के पास हुआ हादसा सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत, थाना इस्लामनगर क्षेत्र के रुदायन से मंगलवार सुबह ड्यूटी से वापस लौट रहे सिपाही । टीपू सुल्तान की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से वापस अपने  इस्लामनगर स्थित आवास । पर लौट रहे थे।प्रभारी निरीक्षक ने मौके मुआयना किया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मूलरूप से जिला संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी टीपू सुल्तान (45) सिपाही थे। वह कस्बा इस्लामनगर में ग्रीन फॉर्म हाउस के पास अपनी पत्नी सहाना और । दो बेटियों व तीन बेटों के साथ रहते थे। उनकी ड्यूटी पीआरबी पर लगी थी। मंगलवार सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद वह बाइक से वापस लौट रहे थे। सुबह । लगभग 8 बजे गांव कुंदावली के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में टीपू सुल्तान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायल सिपाही को रुदायन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया । मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

एसएसपी और सीओ ने दिया सिपाही की अर्थी को कंधा

सिपाही टीपू सुल्तान के शव को के साथ सीओ बिल्सी संजीव कुमार, प्रशिक्षणाधीन सीओ गौरव उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित करके दिवंगत सिपाही को श्रद्धांजलि दी। मौन धारण करके शोक संवेदना व्यक्त की। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और सीओ ने कांधा दिया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। मूलरूप से जिला संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी टीपू सुल्तान (45) साल 2016 में पुलिस में भर्ती हुए थे। वह सिपाही थे और रिजर्व पुलिस लाइन के अंतर्गत पीआरबी 7155 पर तैनात थे। एसएसपी आरक्षी उपरोक्त अपने परिवार के साथ कस्बा इस्लामनगर में रह रहे थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ,डॉ0 बृजेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री संजीव कुमार,क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन श्री गौरव उपाध्याय,प्रतिसार निरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व परिवारजन द्वारा पुलिस लाइन में दिवंगत कांस्टेबल टीपू सुल्तान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं अधि0/कर्म0गण द्वारा मौन धारण कर सलामी देकर शोक संवेदना व्यक्त की गई । दिवंगत आरक्षी को सद्धति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed