श्रमिक उजाला जिला संवाददाता पीयूष दीक्षित
श्रमिक उजला जिला संवाददाता पियष दीक्षित
लखीमपुर खीरी/पलिया।
जनसेवा की मिसाल तब सामने आई जब पलिया विधानसभा क्षेत्र के खंजनपुर गांव की रहने वाली पूजा अपने बीमार पति के इलाज की गुहार लेकर विधायक रोमी साहनी के आवास पहुंची। पूजा ने बताया कि उसका पति बीते एक साल से लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और अब परिवार के पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं।
पूजा की व्यथा सुनते ही विधायक रोमी साहनी ने बिना देरी किए तत्काल आर्थिक सहयोग दिया और लखनऊ के प्रसिद्ध गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत मल्होत्रा से बात कर इलाज की प्रक्रिया शुरू करवाई। उन्होंने मरीज को अपनी निजी गाड़ी से लखनऊ भेजा ताकि समय पर उचित उपचार मिल सके।
पूजा को भरोसा देते हुए विधायक साहनी ने कहा, “जब तक मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं, घबराओ मत… हिम्मत रखो। इलाज में जितना भी खर्च आएगा, वह मैं खुद उठाऊंगा।”
विधायक रोमी साहनी की इस संवेदनशीलता और तत्परता की क्षेत्र में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि “ऐसे ही जनप्रतिनिधि समाज के लिए उम्मीद की किरण
होते हैं।”