Spread the love

श्रमिक उजाला संवाददाता पुरुषोत्तम मौर्या

 

मैलानी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट मैलानी की तत्परता और ईमानदारी ने एक महिला यात्री की खोई हुई कीमती संपत्ति वापस दिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की है। पीलीभीत की रहने वाली हिना पत्नी साकिर (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम कुरौया, थाना शेरामऊ, जिला पीलीभीत, ट्रेन संख्या 55361 से यात्रा कर रही थीं। जब गाड़ी कुरौया स्टेशन पर पहुँची, तो वह गलती से अपना बैग ट्रेन में भूल गईं।

बैग में एक ओप्पो मोबाइल, सोने-चांदी के आभूषण और नगदी सहित कुल लगभग ₹50,000 मूल्य का सामान था। हिना जब मैलानी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर पहुँचीं और घटना की जानकारी दी, तो प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की।

खोजबीन के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर स्थित रेलवे चिकित्सालय के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास से वह बैग बरामद हुआ। पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि यह बैग ट्रेन में किसी यात्री का छूट गया था और वह उसके असली मालिक की तलाश कर रहे थे।

बैग की पहचान होने के बाद महिला हिना की मौजूदगी में उसे खोला गया, जिसमें निम्नलिखित सामान पाया गया:

एक जोड़ी सोने के कुंडल (कीमत लगभग ₹30,000)

ओप्पो कंपनी का मोबाइल (कीमत लगभग ₹15,000)

एक चांदी की अंगूठी (कीमत लगभग ₹2,200)

दो जोड़ी चांदी की बिछिया (कीमत लगभग ₹2,000)

नगद ₹860

यात्री हिना ने सामान की पुष्टि की और संतुष्ट होने के बाद आधार कार्ड व टिकट की छायाप्रति देकर विधिवत सुपुर्दगीनामा तैयार कराया गया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार द्वारा कांस्टेबल मोनू कुमार की मौजूदगी में सारा सामान सुरक्षित रूप से महिला को सौंप दिया गया।

 

अपना कीमती सामान वापस मिलने पर हिना ने रेलवे सुरक्षा बल का हृदय से आभार जताया और उनकी त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।

 

रेलवे सुरक्षा बल का यह कार्य न केवल ईमानदारी का उदाहरण है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और भरोसे की भावना को भी सशक्त करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed