रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ
गौरक्षा बाहिनी की टीम ने गौ माता के हित में की मासिक बैठक
रामपुर :भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जनपद रामपुर की टीम ने आज ग्राम पुरेनिया जदीद तहसील मिलक में मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में गौ रक्षा के अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई बताया गया कि इधर-उधर जो गौ माता घूम रही है उस पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुहिम चलाया जा रहा है की गौ माता को ना छोड़े और अगर छोड़े तो गौशाला पहुंचाएं जिससे गौ माता की ठीक प्रकार से देखभाल हो सके
इस अवसर पर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी जिला महामंत्री हरीश कुमार प्रजापति, जिला मंत्री पदम सिंह लोधी, ग्राम प्रधान कैप्टन इंडियन आर्मी मोहनलाल गंगवार , जिला मंत्री शाकिर हुसैन, अंसार भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।