*समाज सेवी अशोक तिवारी ने गांधी जयंती के मौके पर झंडा रोहड किया*
सुल्तानपुर जनपद के विकास खंड लभुआ के समाज सेवी अशोक तिवारी ने अपने मित्रो के साथ मिल कर महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर प्राथमिक विद्यालय जमखुरी में स्वच्छ अभियान चलाया कर साफ सफाई किये और उन्होंने कहा की
महात्मा गांधी जी भरता देश के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिए थें उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था
और हमने भी गाँधी जी के सपनों को पुरा करने में योगदान दिया। और भविष्य में भी अपने देश एवं समाज के हित में कार्य करते रहेंगें इस दौरान अपने मित्रों के साथ।
तिरंगा झंडा रोहड कर राष्ट्रगान भी गया इस उत्कृष्ट कार्य में अशोक तिवारी समाज सेवी और उनके मित्र सहित जामखुरी प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे