Spread the love

कही कालोनाइजर के इशारे पर हत्या तो नहीं की गई!

कालोनाइजर एक उद्योगपति अवश्य है लेकिन खुराफात करने और करवाने के लिए कुख्यात बताया जाता है

मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए है…बताते है हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है

ऐसा तो नहीं अत्यधिक प्रताड़ित पीटने से ही हार्ट अटैक आया हो….कालोनी में चौकीदारों ने बोला हुआ इमला बोला अवश्य…अब चौकीदार भी फंसते नजर आ रहे है

मृतक युवक को कालोनी में एक बिजली पोल पर बांधा गया था…रस्सी के टुकड़े पास ही मिलने से कुछ अलग ही गवाही दे रहे थे…पास ही फूस से आग जलाई गई थी जिसके अवशेष देखे गए थे

ऐसा तो नहीं हत्या के मामले को चोरी में तब्दील करने को पटकथा तो नहीं लिखी गई…मृतक की शिनाख्त कराया जाना बेहद आवश्यक हो चला है

आस पास का रहने वाला नहीं है…फिलहाल दूसरे गृह से चोरी करने क्या अकेले ही आया….झोल एक नहीं अनेक नजर आ रहे है…खुद एसपी भी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे है

शिनाख्त होते ही सच बाहर आ सकता है…रहस्य चौकीदारों के पेट में पैबस्त बताया जा रहा है

शाहजहांपुर जिले में अपराधी अब अपराध का तौर तरीका बदल चुके है। अपराधी अब पूरी तरह प्रियंक तरीके से संज्ञेय अपराध करके पैसा तो कमा ही रहे है। कानून के पचड़े से भी बचने के तौर तरीके पर खासी मेहनत करते हुए देखे जा सकते है। अपराधियों को बचने और बचाने की पाठशाला कोई अन्य ग्रह से उस्ताद नहीं आते है। पूरी क्लास थाने कोतवाली में विराजमान कुछ उम्दा भद्र टीचरों द्वारा दिए जाने के पुख्ता संकेत अवश्य मिले है। कुछ है जो थाना कोतवालियों में तैनात है। खुद को अखिल ब्रह्मांड का सबसे ईमानदार अफसर कहते सुना गया है। ऐसे अफसरों द्वारा दो चार दस बीस पचास हजार को हाथ लगाने में अपनी तौहीन समझते है। डायरेक्ट लाख से शुरू हुई गिनती बढ़ती ही जाती है। अनेक मामलों में अपराधियों को बचाने के गुर लाखों लेकर पूरा नक्शा नजरी समझाई जाती है। तमंचा अमुक स्थान पर गाड़ देना। अमुक वस्तु ऐसे फेंक देना जैसे इत्यादि फार्मूले नितांत अकेले कमरे में समझाए जाते है। खैर मामला बरेली हाइवे स्थित खानपुर में एक कालोनी में एक युवक की हत्या जैसे जघन्य वारदात सामने आई है। पुलिस को उद्योगपति और उसके इशारे पर थिरकने वाली टीम के सदस्यों द्वारा पूरा होमवर्क करने के बाद ही पुलिस को बयान देते हुए चोर अपने चार साथियों के साथ दीवार फांदकर आया हुआ बताया था। चौकीदारों ने बताया तीन चोर भाग गए। एक को पकड़ लिया अरे चौकीदार जी युवक के शरीर पर चोट के निशान कैसे आ गए। पुलिस भी घटना को जैसा दिखाया बताया गया। ठीक वैसा शुरुआती झटके में मान लिया गया था। वक्त बीतने के साथ सब कुछ देखने के बाद पुलिसने अपने तेवर तीखे कर दिए है। बहरहाल जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.10.2025 को थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खानपुर स्थित नवनिर्मित श्यामवाटिका कॉलोनी में चोरी के संदेह में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 45 वर्ष को चौकीदारों द्वारा पकड़ लिया गया। जबकि दो अन्य व्यक्ति मौके से भाग निकले। सूचना प्राप्त होने पर थाना तिलहर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची। कालोनी में उपस्थित चौकीदारों द्वारा बताया गया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे कॉलोनी में खटखट की आवाज सुनाई दी थी। इस पर “चोर-चोर” कहकर शोर मचाया गया था। इसी दौरान दो व्यक्ति बाउंड्रीवाल फांदकर भाग गए तथा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया था। रात्रि लगभग 03:00 बजे पकड़े गए व्यक्ति की स्थिति बिगड़ने पर 112 नंबर पर सूचना दी गई। तत्पश्चात एम्बुलेंस की सहायता से उसे मेडिकल कालेज भेजा गया था। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया था। मृतक के दाहिने हाथ पर हिन्दी में “उदय बाबी” लिखा हुआ है। मृतक बनियान एवं अण्डरवियर पहने हुए था। उसकी शिनाख्त हेतु प्रयास जारी हैं। घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर ज्योति यादव द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों व उपस्थित व्यक्तियों से वार्ता कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उपलब्ध तथ्यों के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed