चंद्रपुरकला में दो वर्षीय बच्चें की सर्पदंश से हुई मौत
रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ
चंद्रपुरकला में एक बच्चे की सर्पदंश से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
रामपुर: सैफनी थाने के अंतर्गत चंद्रपुरकला गांव निवासी परमल सैनी का पुत्र सौरभ 2 वर्षीय अपने माता पिता के साथ सो रहा था की अचानक एक सर्प ने आकर बच्चे के पैर में डस लिया जिससे उसकी चीख निकल गई चीख को सुन बच्चे के माता पिता जाग गए तभी उनोहने एक सर्प को रेंगते जाते देखा तभी परिजन उसे परिजन आनन फानन में झाड़ फूख वाले के पास ले गए बच्चे की हालत बिगड़ते देख बच्चे को सी एच सी केंद्र शाहाबाद ले गए तभी डॉक्टरों ने बच्चे को देख मृत घोषित कर दिया बच्चे की मौत की खबर सुन उपजिलाधिकारी सुनील कुमार मौके पर सी एच सी केंद्र पहुंचे और मृत बच्चे के को देख आक्रोशित हो गए और कहा की झाड़ फूंक बालो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।बच्चे की मौत होने से घर में कोहराम मचा हुआ है।