Spread the love

शरीर बीमार होने से पहले संकेत देता है : डॉ ए. आर. खान

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर. एस. दूबे (मुख्य चिकित्सा अधिकारी – बस्ती ) रहे

बस्ती – जिले के मशहूर ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट एवं वेलनेस एक्सपर्ट डॉक्टर ए. आर. खान के परामर्श में यह सेंटर चलाया जाएगा l यह सेंटर विशेष रूप से बोन मिनिरल डेंसिटी (बी. एम. डी.) के द्वारा हड्डियों की स्थिति की जांच कर परामर्श देने का काम करेगा l साथ ही बॉडी एनालाइजर मशीन के द्वारा शारीरिक स्थिति का कई बिंदुओं पर जांच कर परामर्श देने का भी काम किया जाएगा

डॉ ए. आर. खान से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया

कि बी. एम. डी. मशीन एवं बॉडी एनालाइजर मशीन की मदद से हड्डियों और शरीर के अन्य अंगों में आने वाली कमी को पहले से ही पहचान कर बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है l इस तरह के वैलनेस सेंटर आम जनमानस को बड़े खर्चे से बचाकर उन्हें एक अच्छी लाइफ स्टाइल देने का काम करते हैं l डॉ खान का कहना है कि समय के साथ समाज शिक्षित भी होता जा रहा है और वह समय के साथ होने वाले बदलाव को तेजी से स्वीकार कर रहा है l आज का समाज स्वस्थ और सुखी रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है l कार्यक्रम मे डॉ. जुबेर अहमद, डॉ मोहम्मद इकबाल, डॉ आसिम फारुकी, डॉ अश्वनी कुमार सिंह, डॉ पी. एन. सिंह, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ सत्येंद्र ओझा, डॉ आर. एस. पांडेय, डॉ अशोक चौधरी, डॉ योगेंद्र यति वरिष्ठ पत्रकार श्री मजहर आजाद जी डॉक्टर फैसल अख्तर व अन्य उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *