अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सभा द्वारा शिशु फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चन्दौसी स्थित रामकृष्ण धर्मशाला में अग्रवाल सभा (रजि०) द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज की जयंती महोत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल और बरेली कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो० प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं कृष्णगोपाल मंगलम ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित करके तथा ऋषिका अग्रवाल और मिशिका अग्रवाल के द्वारा शंखनाद करके किया गया। तदुपरान्त नैंसी गोयल द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोगी ने मुख्य अतिथियों को पटका पहनाकर बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों के परिचय से सुप्रिया अग्रवाल ने सभी को अवगत कराया।
महोत्सव में शिशु फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रकुल के 65 नोनिहलों ने प्रतिभाग किया। जिसके निर्णायक मंडल में ललिता अग्रवाल, सपना मित्तल और शिल्पी अग्रवाल रही। तथा शिशु नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा-2 से 6 तक के 45 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसके निर्णायक मंडल में रितु अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल और नीतू अग्रवाल रही। दोनों प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में प्रथम-द्वितीय-तृतीय पुरुस्कार तथा शेष सभी को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता के बीच-बीच में भारत अग्रवाल, विनय अग्रवाल व प्रतीक अग्रवाल द्वारा 50 प्रश्नमंच और 100 लकी ड्रा निकालकर उपहार दिए गए। कार्यक्रम में आमंत्रित जादूगर द्वारा मैजिक शो के माध्यम से सभी को आनंदित एवं आश्चर्यचिक भी किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के वृद्धजनों का पटका पहनाकर तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता राजेश सिंघल, अखिलेश अग्रवाल, शिखर गोयल, बरेली पार्षद प्रांजल गर्ग, गंगा समिति अध्यक्ष अतुल कुमार भोला, अग्रवाल सभा बिसौली से संजय अग्रवाल, रतनेश अग्रवाल तथा अग्रवाल सभा उझानी से अवनीश गोयल एवं प्रवीण मित्तल रहे।
महोत्सव के दौरान प्रो० संगीता गोयल के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गए जिसमें कुलदेवी महालक्ष्मी वंदना, गरबा, कृष्णलीला की प्रस्तुति वर्तिका अग्रवाल के माध्यम से, मेरे अग्रसेन का क्या कहना नामक गीत, चन्द्रयान-3 की प्रस्तुति निमिषा अग्रवाल के माध्यम से तथा स्त्री शक्ति पर कविता मानवी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत करके सभी को मन्त्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश गोगी तथा संचालन अपूर्वा अग्रवाल एवं निष्ठा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के अंत में सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश गोगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अग्रवाल सभा द्वारा गत वर्षों में किये गए समाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया कि सभा आपके सहयोग से समाज के जरूरतमंद परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहयोग करती है जिसमें कन्याओं के विवाह, बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी आदि शामिल हैं। विगत 20 अगस्त से अग्रवाल सभा ने एक नई पहल प्रारम्भ की हैं, महाराजा अग्रसेन सेवार्थ रसोई सेवा। इसके अंतर्गत प्रत्येक रविवार को सीता रोड़ पर निशुल्क भोजन वितरण किया जाता है। जोकि आगामी दिनों में नगर के विभिन्न स्थानों पर होना प्रस्तावित है।
इस दौरान अग्रवाल सभा के प्रदीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल, चिराग गोयल, अर्चित अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अंकुश किराना, शिखर गोयल, सार्थक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आशीष विक्की, विनय रिलैक्सो, जीवेन्द्र जीवो, प्रवीण बबली, मुदित गर्ग, प्रथम गोयल, अंजू अग्रवाल, इशिका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि रहे।