फहीम खां को समाजवादी पार्टी के जिला सचिव बनाये जाने पर बांटी गई मिठाई
ककराला।
कस्बा ककराला के रहने बाले फहीम खां पुत्र अल्ली खां साहब को समाजबादी पार्टी बदायूँ का जिला सचिव नियुक्त किया गया है।कल जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने फहीम खां को मनोनयन पत्र और फूलमाला डालकर पद की शपथ दिलाई।फहीम खां को जिला सचिव बनाये जाने पर उनके आवास पर बधाई देने बाले समर्थको का तांता लगा हुआ है मिठाई बांटी गई।
इस अबसर पर नगर अध्यक्ष ककराला फीरोज खां,जमीर अहमद नेता जी,लकी जाफरी सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।