Spread the love

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 121वीं जयंती मनाई गई चौधरी चरण सिंह पार्क कचहरी पर सभी रालोद साथियों ने अपने किसान मसीहा चौधरी साहव को पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद किसान गोष्ठी का आयोजन किया जिलाध्यक्ष मो0 मतलूब ने कहा कि चौधरी साहव ने अपने जीवन काल में किसानों के हित में किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला ,उनका पूरा जीवन गरीब मजदूरों ,किसानों को समर्पित रहा उनके देश हित में किसानों के हित में किये गए कार्यो को भुलाया नही जा सकता
बरिष्ठ नेता सर्वेश पाठक नें बताया कि चौधरी साहव की नीतियों,और उनके द्वारा किये गए कार्यो के प्रचार प्रसार हेतु जनपद बरेली में चौधरी चरण सिंह संदेश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो 24 तारीख से 31 तारीख तक चलेगा चलो गांव की ओर,सभी रालोद कार्यकर्ता गावो में चौपाल लगाकर किसान गरीव मजदूरों को पार्टी से जोड़ेंगे
कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण किया गया एवम जिलाध्यक्ष एवम उनकी टीम द्वारा सरकार से मांग की किसान मसीहा को भारत रत्न से नबाजा जाय
किसान गोष्ठी में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मोo मतलूब, बरिष्ठ नेता सर्वेश पाठक,ओमपाल कश्यप, सहादत हुसैन,कुलदीप पवार, राजवीर उपाध्याय,शबाना खान एड,परमेशवरी कश्यप, शाकिर मंसूरी, नौरंग यादव,वीरेंद्र गंगवार चांद बाबू, अतर अली, देवदास कश्यप, सगीर अहमद, वाहिद अली, गीता सिन्हा, राजकुमारी वर्मा, नासिर अली, रिजवान, गौस मौहम्मद, अबरार अली, चंचल, सोनू वर्मा,शाहिद हुसैन, रेखा, सोनी वर्मा,अमित शर्मा एडबोकेट, तौफीक अली,सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*मो० मतलूब*
*जिला अध्यक्ष*
*राष्ट्रीय लोकदल पार्टी*
*जनपद बरेली*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed