अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: थाना अध्यक्ष सतीश कुमार
थाना अध्यक्ष शेरगढ़ सतीश कुमार ने आवाम के दिलों में बनाई अपनी एक अलग पहचान
शेरगढ़। थाना शेरगढ़ के थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने अब से लगभग तीन माह पूर्व थाना प्रभारी पद का कार्यभार ग्रहण किया था, कुछ ही समय के बाद से ही श्री सतीश कुमार ने जनता के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। अपनी अलग ही पहचान के लिए उनके बारे में कहा जाता है कि जो भी
उनसे एक बार मुलाकात कर लेता है तो वह उनकी सादगी व्यवहार अखलाक आदत का कायल हो जाता है। शेरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि थाना प्रभारी ने आज तक न जाने कितने दिलों को इंसाफ दिला चुके हैं। आज जनता उनकी तारीफ करते नहीं थक रही है। हमारे संवाददाता को थाना शेरगढ़ के थाना प्रभारी सतीश कुमार जी ने बताया कि एक भी बेगुनाह को जेल नहीं भेजा जाएगा और किसी भी गुनहगार को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यही कारण है कि जनता के दिलों में उन्होंने कुछ ही दिनों में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। जो कोई भी पीड़ित उनके पास समस्या लेकर आता है तो वह उसकी समस्या का निस्तारण करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं। इतना ही नहीं पीड़ितों की मदद के लिए हर वक्त हर समय तैयार रहते हैं। अपनी अच्छी कार्यशैली और मधुर व्यवहार के चलते थाना प्रभारी सतीश कुमार ने क्षेत्र की जनता के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली है।