Spread the love

कांग्रेस ने मनोज कुमार तिवारी का किया प्रमोशन सौंपी जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी

सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद सुल्तानपुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने गुरुवार को नई कार्यकारिणी गठन का पत्र जारी किया। लंबे समय से राजनीति में सक्रिय भूमिका में रहे कांग्रेस के वर्तमान जिला सचिव व प्रभारी बल्दीराय मनोज कुमार तिवारी का प्रमोशन करते हुए जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया। जिला महासचिव के पद पर मनोज कुमार तिवारी को मनोनीत किए जाने के उपरांत उनके समर्थक व शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार किया। ज्ञात हो कि सक्रिय राजनीति में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कांग्रेस नेता मनोज कुमार तिवारी साल 2005 युवक मंगल दल अध्यक्ष, 2008 मे बूथ अध्यक्ष 2009 कुड़वार ब्लाक प्रभारी 2010 से 19 तक ब्लॉक अध्यक्ष रहे और 2020 में जिला सचिव मनोनीत किए गए, 2010 से वर्तमान समय में सहकारी समिति लि0 बबुरी के सभापति के पद पर नियुक्त है। वहीं जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किए जाने पर शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो मोबीन अहमद, प्रधान प्रतिनिधि राघवेन्द्र द्विवेदी, प्रधान मोईद अहमद, प्रधान सलमान, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, श्यामलाल शुक्ल, ब्लाक अध्यक्ष नन्दलाल मौर्य, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, पूर्व उपप्रमुख राम अभिलाष दूबे, राजकुमार शर्मा, प्रदीप दूबे, अनिल मिश्रा, अब्दुल गफ्फार खान, पूर्व प्रधान वारिस अली, प्रधान पवन यादव, पूर्व प्रधान जगमोहन यादव, केवलजीत सिंह, काली पाठक, पूर्व उप प्रमुख बाबूलाल यादव, राघवेन्द्र सिंह, हनुमान सिंह आदि लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए मुबारकबाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed