रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ
सैफनी नगर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन
रामपुर: सैफनी नगर में चौदह मार्च से हो रही श्रीमद्भागवत कथा का गुरुवार को हुआ समापन बताते चले कि गुरुवार को यज्ञ आदि कर आचार्य श्री गोविंद जोशी जी ने किया समापन जिसकी यजमान डॉक्टर उमा सांगा वा उनके पुत्र आशुतोष सांगा जी रहे जिनोहने यज्ञ समापन कर भंडारे का भी आयोजन किया जिसमे उपस्थित राकेश जोशी ,प्रवीण कुमार जोशी,सुधाकर शर्मा,मोनू शर्मा,संजीव जोशी, आदि मौजूद रहे