Spread the love

मनौना धाम आने वाले श्याम भक्त यातायात नियमो का पालन करे – महंत जी महाराज

 

मनौना धाम मे श्याम भक्तो के लिए 100 वीघा मे वनी वहान पार्किंग फ्री

 

आवला – श्री श्याम मंदिर मनौना धाम मे प्रत्येक दिन हजारो छोटे बडे बहानो से श्याम भक्त दरवार पहुच रहे है श्याम भक्तो को सुरक्षित तथा सुरक्षा और कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मनौना धाम महंत जी श्री ओमेन्द्र महाराज ने श्याम भक्तो से अपील की है कि मनौना धाम आते जाते समय यातायात के सभी नियम का पालन करे , तेज रफ्तार वाहन न चलाये , वहानो मे ओवर श्याम भक्त सवारिया न बैठाये , चार पईया वाहन चलाते समय सील्ट वेल्ट का प्रयोग करे , वाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे , वाइक पर तीन सवारी न बैठाये , ओवर टेक देख कर करे , ट्रक्टरो से आने वाले भक्त ज्यादा सावधानी वरते , और सुरक्षित चले , तथा कहा कि मंदिर परिसर मे अपने अपने बहानो को पार्किंग मे ही खडा करे , सभी वसे तोरण द्वार पर खडी करे , छोटे वाहन निर्माण धीन पुलिस चौकी के पास तथा वडे मंदिर के पीछे वाली पार्किग मे लाइन से खडी करे , तथा केवल मरीज एम्वूलेस मंदिर के पास श्याम के पीछे ले जाये , मंदिर की सभी पार्किग नि शूल्क है , यातायात नियमो का पालन करे सुरक्षित रहे , आपको वता दे कि श्याम मंदिर आते जाते समय तो तीन एक्सीडेंट हो गये है लेकिन बाबा की कृपा से सव ठीक हो गये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed