ब्रेकिंग अयोध्या
लौटाये गए सपा सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्य । नाबालिक बालिका से गैर संप्रदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला,
सपा सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे थे परन्तु पीड़ित परिवार ने सांसद अवधेश प्रसाद से मिलने से किया इनकार, देर रात अवधेश प्रसाद पहुंचे थे पीड़िता के घर, पीड़ित परिवार ने कहा रात की अंधेरे में क्यों आए मिलने, सांसद अवधेश प्रसाद के पहुंचने पर भीड़ हुई इकट्ठा, भीड़ ने किया विरोध, 10 मिनट के अंदर ही सांसद अवधेश प्रसाद को लौटना पड़ा,घटना के चौथे दिन पहुंचे थे अवधेश प्रसाद,
थाना खंडासा के रायपट्टी गांव का मामला, मुख्य आरोपी शहबान पुलिस मुठभेड़ में हो चुका है गिरफ्तार, दूसरा आरोपी मानू है फरार।