लगातार 12 दिनों से NTPC बारा पावर प्लांट गेट के बाहर 60 से अधिक मजदूर जो की कई सालो से कंपनी में काम करते है उन्हे बाहर निकाल दिया गया है और ठेकेदार अपने निजी स्वार्थ के लिए तानाशाही कर रहे हैं। ढेकेदार की कूटनीती ये है की वर्करों को दबा कर , डरा कर ठेका चलाया जाए , पैसा न बढ़ाया जाए और जो हक की बात करें उनको चिन्हित करके नौकरी से बाहर निकाल दिया जाता हैं। यही मुख्य कारण है जो आज 12 दिनों से गरीब लाचार मजदूर इन ठेकेदारों का शिकार बन रहें हैं।
आप सभी बंधुओ से अनुरोध है की इस मुद्दे पर गहन विचार करें और अपने मजदूर भाइयों की सहायता करें।
धन्यवाद
समस्त मजदूर यूनियन