रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ
सैफनी नगर में भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाल कर गणेश प्रतिमा का रामगंगा नदी पर किया विसर्जन
रामपुर:सैफनी नगर में शुक्रवार को गणेश प्रतिमा की शोभा यात्रा बैंड बाजो , डी जे द्वारा शिवालय मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी बैंक ऑफ बड़ौदा,भूर्जियां मोहल्ला,जनता इंटर कॉलेज ,छिड़िया मोहल्ला आदि विभिन्न मोहल्लों में होते हुए रामगंगा नदी पर वेदमंत्रो के उच्चारण द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया बताते चलें नगर में पिछले दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है लेकिन इसका श्रद्धालुओं की भक्ति पर कोई असर नहीं हुआ।श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर शोभायात्रा में भाग लिया। और भगवान गणेश के जयकारों का उदघोशो से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा गणपति बप्पा मोरया तथा मंगलमूर्ति मोरया आदि जयकारे लगाते हुए नर नारियां वा बच्चे भक्ति में नाचते गाते चल रहे थे तथा पुरानी बैंक ऑफ़ बड़ौदा से मोहल्ला पंचायत घर होते हुए रामगंगा में भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन किया गया शोभा यात्रा में राजीव रस्तोगी ,सौरव रस्तोगी, गोविंद शर्मा, पंकज शर्मा, राजू शर्मा अमीन साहब ,सुंदर पांडे, राजा जोशी, संजय रस्तोगी, विक्की ट्रेलर, सत्यम रस्तोगी, नमन रस्तोगी, मोहित वशिष्ठ,राजू रस्तोगी,वा महिलाएं आदि मौजूद रहे। वही थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह भी अपनी फोर्स सहित भगवान गणेश की शोभायात्रा में शामिल रहे