गीता सत्संग भवन में श्री गीता सत्संग महिला मंडल द्वारा तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया साथ ही संयोजिका इंदु अग्रवाल ने भूजल सप्ताह पर अपने विचार व्यक्त किए सभी सदस्यों को पानी बचत तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया अध्यक्षता रागिनी अग्रवाल ने की तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संयोजिका इंदु अग्रवाल ,अध्यक्ष रागिनी अग्रवाल, रानी अग्रवाल ,सीमा अग्रवाल ,कविता अग्रवाल ,पारुल अग्रवाल ,मंजू ,रेनू, साधना ,पूनम ,गार्गी ,उषा, रेखा, शालू, रीता, शोभा ,बीना ,मनीषा ,मीरा, कमलेश ,नीरा ,बीनू, अरुणा, सुनीता, चंचल ,पवन ,इंद्रेश ,नीलम ,मृदुला, निशा ,सीमा, रेखा, रितु, सोनी, पूनम, रेशमा आदि उपस्थित रहे