Spread the love

 

 

पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल के दिशा निर्देशन में परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा चन्दौसी में संयुक्त अभियान चलाकर तहसील चौराहा चन्दौसी , रेलवे स्टेशन चन्दौसी तथा डबल फाटक चन्दौसी पर अवैध रूप से खड़े टेम्पो और ई- रिक्शा पर कार्यवाही की गई जिसमें 15 ई रिक्शा और 4 टेम्पो को सीज़ किया गया तथा 18 टेम्पो के चालान एम वी एक्ट की अन्य धाराओं में किये गए। स्कूली बच्चों को बैठाकर ले जा रही ई रिक्शा का चालान किया गया। 125 वाहनों के चालान एमवी एक्ट की अन्य धाराओं में किये गए । सभी दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक किया गया कि सदैव हेलमेट लगा कर वाहन चलाये दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाये , शराब पीकर वाहन न चलाये ,चार पहिया वाहन चालकों को प्रेरित किया गया कि जब भी वाहन चलाये सीट बेल्ट अवश्य लगायें, वाहन चलाते समय एयर फोन का प्रयोग ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed