Spread the love

जनपद सम्भल व्रेकिंग 

जनपद सम्भल- भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया

है। ‘100 के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 24.09.2024 को कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड बनियाखेड़ा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल, ग्राम पथरा में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को किशोरियों एवं गांव की महिलाओं को समाज सेवी संगीता भार्गव द्वारा उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि किशोरियों को अपना खानपान संतुलित करने एवं स्वास्थ्य के महत्व के बारे में समझाते हुए बताया गया कि बेहतर जीवन व भविष्य के लिए स्वस्थ्य होना अतिआवश्यक है, इसलिए समाज के बेहतर निर्माण के लिए महिलाओं एवं किशोरियों को शिक्षित एवं स्वस्थ्य होना अति आवश्यक है। चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उसके निस्तारण की प्रक्रिया को समझाया गया। सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181, 1090, 108, 102, 1098, 112, 1076 आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज में सामाजिक जनसहयोग के माध्यम से समाप्त करने हेतु सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महानन्दन गौतम आशा गौस्वामी, रिनी अग्रवाल, शिवानी रघुवंशी, योगेश कुमारी, परमजीत कौर, रेशमा सिंह, आभा शर्मा, आरती भारती, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *