Spread the love

रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ

बिसौली तालाब के निकट बीते मंगलवार बाईक द्वारा नौ वर्षीय बच्ची का हुए एक्सीडेंट में इलाज के चलते शनिवार को हुई मौत।पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

रामपुर: सैफनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामभजन पुत्र रमचन्दी नि0ग्राम कासमनंगला जिला रामपुर ने उपस्थित थाना आकर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 24.09.24 को वादी की पोती नन्दनी पुत्री सुभाष उम्र करीब 08 वर्ष जो विसौली तालाब एम के एस जूनियर हाईस्कूल से पढकर वापस घर आ रही थी, तभी अभि0 चिराग पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी ग्राम रामनंगला थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद द्वारा अपनी मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट स्पलेण्डर प्लस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये ग्राम कासमनंगला में जोरदार टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, दिनांक 24.09.24 से वादी की पोती का इलाज डा0 हिल जनपद मुरादाबाद चल रहा था, दिनांक 27.09.24 को प्रातः करीब 09 बजे वादी की पोती का इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी है । जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 127/24 धारा 281/106(1) बीएनएस बनाम चिराग उपरोक्त पंजीकृत किया गया तथा मृतका नन्दनी उपरोक्त के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय रामपुर भेजा जा चुका है । मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed