बृथला में ग्रामीणों और विद्युत विभाग की टीम के साथ हुई मारपीट
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम द्वारा घर में घुसकर महिलाओं और बच्चियों से दुर्व्यवहार किया है, वीडियो बनाए है
विद्युत विभाग की टीम ने ग्रामीणों पर लगाया मारपीट करने का आरोप
इरादतनगर।थाना क्षेत्र के गांव बृथला में शुक्रवार दोपहर में विद्युत विभाग की टीम चैकिंग करने पहुंची तभी विद्युत विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई।घटना के बारे में विद्युत विभाग की टीम द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग की टीम को वहां से अपने साथ सुरक्षित लेकर आई।मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार, उप खंड अधिकारी शमशाबाद विकास नाथ तिवारी,अवर अभियंता हुकुम सिंह आदि ने थाना पुलिस को तहरीर दी है आरोप लगाया है कि गांव बृथला में चैकिंग के दौरान कुछ लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ने पर कुछ ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट कर दी थी।तहरीर में 11 नामजद और 50 अन्य लोग अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है।वहीं मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम के लोगों द्वारा घरों में घुसकर महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार व अभद्रता की घरों में घुसकर महिलाओं बच्चियों के वीडियो बनाए थे जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और कहासुनी हो गई।विद्युत विभाग के एक कर्मचारी द्वारा गांव के पूर्व प्रधान का गलेबान पकड़ने पर बात बिगड़ गई और मारपीट हो गई।देर रात तक ग्रामीणों की भीड़ थाने पहुंच गई थी। एसएचओ इरादतनगर भूपेंद्र सिंह बालियान ने बताया है कि मामले में विद्युत विभाग की टीम द्वारा तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।वहीं बताया कि ग्रामीणों ने भी लिखित तहरीर दी है।जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कहकर समझा बुझाकर कर शांत कराया है।
रिपोर्ट विकास नौहवार