आगरा। नगर निगम आगरा के नियंत्रण वाली स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा फतेहाबाद मार्ग आगरा के चौड़ीकरण औऱ मुग़ल पुलिया निर्माण उपरांत फतेहाबाद मार्ग से ताजगंज को जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग मोतीलाल राठौर मार्ग के मात्र 20 मीटर के एप्रोच मार्ग को आगरा छावनी के निष्क्रिय माननीय विधायक जी एस धर्मेशजी व ताजगंज के झुझारू निष्क्रिय पार्षद गण दो साल के लंबे अंतराल बाद भी जीर्णोद्धार नहीं करा पाए हैँ, इसके कारण कई लोग गंभीर दुर्घटना के शिकार हुए हैँ तथा अनगिनत वाहनों की टूट फूट हुई है, क्षेत्रीय जनता द्वारा अनेकोनेक बार जनप्रतिनिधियों औऱ जिम्मेदार अधिकारीयों से इसे सही कराने की कई बार मांग की गई किन्तु उनके कानो मेँ जूँ नहीं रेंग रही, आखिर मेँ लोगो द्वारा मुझे आज मौके पर बुलाकर अपनी व्यथा कही है, सबने यह निर्णय लिया है की प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देकर इसके बाद जन सहभागिता से इसका सुधार तन मन धन से कराया जाए, मेरे द्वारा यथा संभव तन मन धन से सहयोग का बायदा किया गया है l