बेरोजगार युवा श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, इजरायल में करें नौकरी… मिलेगा 137250 प्रतिमाह वेतन
बेरोजगार युवा श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। 25 से 45 आयु सीमा के ऐसे युवा जो शटरिंग, कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल/प्लास्टरिंग के क्षेत्र में पारंगत हैं, उन्हें इजरायल में नौकरी दी जाएगी। इच्छुक श्रमिक सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पांच अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। जिला सेवायोजन सहायता अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया कि चयनित श्रमिकों को 1,37,250 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। पंजीकरण के लिए कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट और संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
15आज की रात भयंकर युद्ध… परमाणु, गैस और तेल डिपो पर हमला कर सकता है इजरायल, नेतन्याहू ने बना लिया प्लान*
इजरायल पर मंगलवार रात हुए ईरानी हमले के बाद, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खत्म करने की कसम खाई है। इजरायल अब ईरान पर जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। पीएम नेतन्याहू ने तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सुरक्षा प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल जल्द ही ईरान पर भयंकर हमले कर सकता है। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में कहा कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आज तेल अवीव में सुरक्षा प्रमुखों के साथ बातचीत की।
✒️ *यूपी सरकार ने कर दिया किसानों की आय बढ़ाने का इंतजाम, जल्द शुरू होगी स्पेशल ट्रेनिंग*
किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें रबी की अच्छी फसल के विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र दो-दो गांवों को गोद लेकर किसानों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। रबी की फसल की बुवाई से पूर्व, बुवाई के समय व कटाई से पूर्व किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी दी जाएगी। मृदा परीक्षण व अन्य कार्य भी होंगे। कृषि विभाग ने इसका शासनादेश जारी किया है। कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग के अनुसार प्रगतिशील किसानों के अनुभव व कौशल का लाभ लेते अन्य किसानों तक भी नई तकनीकों को पहुंचाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र रबी 2024-25 में अपने कार्य क्षेत्र के दो-दो गांवों को गोद लेंगे। केंद्र किसानों को नवाचार व नई तकनीक की जानकारी देंगे।
✒️ *खुशखबरी: मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन*
रेल प्रशासन ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नवरात्र से लेकर 26 नवंबर तक धनबाद-जम्मूतवी विशेष एसी ट्रेन का संचालन किया है। इस अवधि में यह ट्रेन नौ-नौ फेरे लेगी। इस ट्रेन का ठहराव टूंडला रेलवे स्टेशन पर भी किया गया है। इससे आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं का खासा लाभ मिलेगा।माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेल प्रशासन गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस का धनबाद से मंगलवार को शुभारंभ किया है। यह ट्रेन धनबाद से सुबह 10:10 बजे चलकर 2 अक्तूबर को सुबह 5:20 बजे टूंडला पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन दिल्ली, अंबाला होते हुए रात 9:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। जम्मूतवी से 2 अक्तूबर की रात 11:30 बजे चलकर शाम तीन बजे टूंडला पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद गोविंदपुरी प्रयागराज, वाराणसी होते हुए शुक्रवार दोपहर दो बजे धनबाद पहुंचेगी।प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशीकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह विशेष ट्रेन एसी है। ट्रेन में एसएलआर दो, एसी तृतीय 20 सहित 22 कोच हैं।
✒️ *सोनम वांगचुक को मिला सपा का समर्थन, अखिलेश ने कहा- लद्दाख के मुद्दे को बड़े चश्मे से देखने की जरूरत*
लद्दाख को बचाने के लिए सोनम वांगचुक और वहां की जनता के संघर्षों को सपा ने समर्थन दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लद्दाख के मुद्दे को बड़े चश्मे से देखने की जरूरत है। इसके लिए उठ रही आवाजों को दबाना, देश के लिए चुनौती बन रही एक बड़ी दखलंदाजी से मुंह मोड़ना है। इसीलिए लद्दाख के मुद्दे को प्राथमिकताओं में भी प्राथमिकता मानना चाहिए।सपा प्रमुख ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार को बार-बार लद्दाख की परेशानियों और चुनौतियों की याद दिलानी पड़ती है। हमने पहले भी कहा था पानी और नमक के सहारे अनशन करने वालों का महत्व वो भाजपा क्या समझेगी? जिसकी आंख का पानी मर गया है और जो नमक का कर्ज तक चुकाना नहीं जानती है। यह कोशिश लद्दाख के साथ सीमावर्ती जमीन को बचाने की है।
✒️ *नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का चूरमा पाकर भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- नवरात्र से पहले मिला मां का प्रसाद*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा की मां ने अपने हाथों से बना चूरमा उपहार में दिया। इस पर पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने नीरज की मां सरोज देवी को पत्र लिख धन्यवाद दिया और कहा कि उनके इस उपहार ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दी। नीरज ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
✒️ *पुलिस चौकी के सामने सड़क पर डेडबॉडी रख गुसाए परिजनों ने लगाया जाम, दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग*
अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के जमालपुर स्थित नाले में 3 दिन से लापता मुस्लिम युवक की लाश मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने उसके दो दोस्त छबिला और विमल पर घर से बुलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए डेडबॉडी को पुलिस चौकी के सामने सड़क पर रखकर जाम लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की.गुस्साए परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मृतक युवक की डेडबॉडी को सड़क पर रखकर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही इलाका थानाअध्यक्ष समेत पुलिस के उच्चअधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया. तो वही पीड़ित मां ने अपने मृतक बेटे की दो मासूम बेटियों को इंसाफ दिलाए जाने की मांग की.पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्षय संकलन के बाद ही अन्य कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया.क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि थाना रोरावर इलाके का एक प्रकरण पुलिस की संज्ञान में आया.जहां जलालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नाले में एक शव बरामद हुआ था.जिसकी पहचान थाना रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर गली नंबर 2 निवासी शरीफ पुत्र रहमान के रूप में हुई थी.शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया.पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर जब परिजन आए.तो उनके द्वारा युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया.इसके बाद उनके द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई.तहरीर में उनके द्वारा कहा गया कि इसमें कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्षय संकलन के बाद मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
✒️ *अलीगढ़: पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो फरार*
अलीगढ़ थाना गोंडा क्षेत्र में किनमासा नहर के निकट पुलिस और होंडा सिटी कार सवार गौकशो के बीच मुठभेड़ हुई | मुठभेड़ में एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अन्य दो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।कार से छुरा आदि गौकशी का सामान बरामद हुआ है। घायल गोकश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार गौकशों की तलाश करने के साथ पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
✒️ *शराब के आदी युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या*
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके में एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। यह घटना लोगों कॉलोनी के पास की है, जहां 40 वर्षीय हरजीत नामक युवक ने यह कदम उठाया। मृतक का भाई सतनाम ने जानकारी दी कि हरजीत शराब पीने का आदी था। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
✒️ *श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक*
बुद्ध विहार कॉलोनी स्थित बुद्ध विहार निवासियों के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक किया जाएगा l यह जानकारी कॉलोनी निवासी दिनेश बघेल ने दी है । उन्होंने बताया कि इस कथा का वाचन साध्वी आरती शर्मा जी के मुखारविंदु से किया जाएगा । 3 अक्टूबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी, यज्ञ का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से 11:00 तक रहेगा, उसके उपरांत कथा का प्रारंभ दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक किया जाएगा । मीडिया प्रभारी एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने सभी नगर वासियों और शहर वासियों से अपील की है कि कथा में अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचकर पुण्य के भागीदार बनें । कथा समापन के उपरांत 10 अक्टूबर को भंडारी के रूप में प्रसादी वितरण की जाएगी lइस अवसर पर दिनेश बघेल, एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल, राहुल शर्मा एवं बुद्ध विहार कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे ।
✒️ *बापू और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि*
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती एवं अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर कमिश्नर, डीएम एवं सीडीओ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंडलायुक्त चैत्रा वी. ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा का मार्ग अपनाकर कई महत्वपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व किया। स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूकता का संदेश आज भी प्रासंगिक है। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी ने कहा कि दोनों महान विभूतियों ने भारत की पहचान को विश्व स्तर पर प्रस्तुत किया और उनके जीवन का संदेश “स्वच्छता ही सेवा” है। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए सभी से अपील की कि वे गांधी जी के आदर्शों का अध्ययन करें और अपने जीवन में अपनाएं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया, और बापू की प्रिय धुनों का गायन किया गया।
✒️ *फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित: किसानों के लिए जानकारी*
जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने किसानों को सूचित किया है कि जिले में फॉस्फेटिक उर्वरक (डी0ए0पी0, एन0पी0के0 आदि) की कोई कमी नहीं है। 2 अक्टूबर 2024 तक कुल 17,286.675 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है, जिसे सहकारी समितियों और निजी बिक्री केंद्रों पर वितरण के लिए सुनिश्चित किया गया है। उर्वरकों की आपूर्ति के लिए सभी सहकारी समितियों पर उच्च प्राथमिकता के आधार पर 18 टन से लेकर 55 टन तक उर्वरक वितरित किए जाएंगे। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे आधार कार्ड और जोत के अनुसार आवश्यकतानुसार उर्वरक खरीदें और अनावश्यक भंडारण से बचें।
✒️ *किसान यूनियन नेता ने केंद्र सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप*
भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है, जिससे लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने लद्दाख से पैदल चलकर दिल्ली आ रहे सोनम वानचुक को दिल्ली की सीमा पर रोकने की घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। वानचुक लद्दाख की जन समस्याओं पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आए थे। चौधरी नवाब सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की कि वानचुक को प्रधानमंत्री कार्यालय में सम्मान के साथ बुलाकर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
✒️ *हरदुआगंज तापीय परियोजना में गाँधी और शास्त्री जयन्ती मनायी गई*
कासिमपुर में हरदुआगंज तापीय परियोजना में गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर मुख्य महाप्रबंधक इं. अतुल कुमार द्वारा माल्यार्पण से हुई। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वच्छ भारत अभियान और गाँधी एवं शास्त्री जी के योगदान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन ग्रीष्मा सक्सेना एवं अनुपमा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रामधुन, कविता, नृत्य और भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता संजय कुमार वर्मा, हरिकिशुन गुप्ता, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बहन महिमा एवं साथ में आई अन्य बहने एवं सत्य प्रकाश रिटायर्ड डीएफओ,सी0आई0एस0एफ0 के सहायक कमाण्डेन्ट ओमप्रकाश सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया।
✒️ *हिंदू रक्षा दल के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित*
कस्बा हरदुआगंज में श्री जागेश्वर महाराज पर हिंदू रक्षा दल के नेतृत्व में आज लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गईl उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन के साथ पुष्प अर्पण किए गए l जिला संगठन मंत्री यतेंद्र राज सिंह ने शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालिए कहा कि उन्होंने सदैव भारत देश की विकास के लिए कार्य किया साथ ही किसान और जवानों को एक करते हुए देश को शक्तिशाली बनाते हुए जय जवान जय किसान का नारा भी हमारे देश को जोड़ने में इतना सहायक हुआ था कि हमने दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया था । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरदुआगंज के बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ मनीष अग्रवाल,गगन प्रजापति, करण प्रजापति ,कमल शर्मा आदित्य शर्मा, राहुल कुमार, शान, अभिषेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे |