Spread the love

रिपोर्टर मोहित वशिष्ठ

सैफनी नगर में द्वितीय नवरात्र में भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की

रामपुर:सैफनी नगर के आस पास क्षेत्रो में नवरात्रि के चलते शुक्रवार को द्वितीय देवी ब्रह्मचारिणी का उपवास रख पूजा अर्चना की
बताते चलें की शारदीय नवरात्रि के चलते शुक्रवार को दूसरी देवी ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी बताते चलें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार माता ब्रह्मचारिणी हिमालय और देवी मैना की पुत्री है जिन्होंने नारद मुनि के कहने पर भगवान शिव की कठोर तपस्या की थी और इसके प्रभाव से उन्होंने शिव जी को पति के रूप में प्राप्त किया था इस कठिन तपस्या के कारण इन्हें तपश्चारिणी अर्थात ब्रह्मचारिणी देवी के नाम से जाना जाता है देवी ब्रह्मचारिणी को पीले वा सफेद वस्त्र अधिक प्रिय लगते हैं देवी अपने एक हाथ में कमंडल वा दूसरे हाथ में माला धारण करती है इस दिन भक्त पीले वा सफेद वस्त्र धारण कर पूजा अर्चना करते हैं और माता को सफेद या पीले पुष्प,पीले फलों का भोग लगाते है देवी माँ भक्तो की भक्ति से प्रसन्न होकर वरदान भी देती हैं माता ब्रह्मचारिणी को ध्यान और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है कहते हैं कि भक्तों को भएमुक्त करती है नवरात्रियों में माता के नौ रूपों की पूजा अलग अलग रूपों में की जाती है नगर में स्थित माता बेला भवानी मंदिर पर भी आज काफी भीड़ भाड़ बनी रही जोकि महाभारत कालीन से स्तिथ है यहां पर दूर दूर से भक्त आकर माता बेला भवानी के दर्शन कर प्रसाद आदि चढ़ाकर मन्नते मांगते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed