चंदौसी संभल
चंदौसी में बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। दस हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि बिजली विभाग बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें आज लगभग 24 लोगों के बिल बकाया होने पर लाइन को काट दिया गया आज मौके परी 15 लोगों ने बिजली बिल तुरंत जमा किया
बिजली का उपयोग करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। अब तक 2 दर्जनभर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। उसमें घरेलू उपभोग करने वाले बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया। खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बाद ही केबिल जोड़ी जायेगी तभी सप्लाई चालू कर सकेंगे।