उद्यमियों की समस्याओ को सुनकर निस्तारित करने के डीएम ने दिये निर्देश
जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न
कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सोमवार को उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 957 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 33 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से श्रम विभाग के-06 खाद्य एवं औषधि विभाग के-03 कृषि विभाग के-17, उ0प्र0 पॉवर कार्पोरेशन लि0 के-05,एवं अग्निशमन विभाग के-02 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जो भी आवेदन आयें उन्हें निर्धारित समय के अन्दर ही निस्तारण करे और अगर किसी त्रुटि के कारण निरस्त किया जा रहा है उसकी पूरी जानकारी दे। उन्होंने ओडीओपी योजना के अन्तर्गत बडौदा ग्रामीण बैंक में आवेदन ज्यादा निरस्त होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्हांने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य जल्द पूरा करें व विश्वकर्मा योजना का प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने ग्राम-सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिशासी अधिकारी दारा नगर कड़ाधाम द्वारा अनापत्ति चाहा गया है, अभी तक अनापत्ति प्राप्त नहीं हुई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक कराकर प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दियें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहें।
सुबोध केसरवानी