पीयूष दीक्षित दैनिक श्रमिक उजाला जिला सवाददाता
संसारपुर,लखीमपुर खीरी।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विकासखंड बांकेगंज के अंतर्गत कस्बा संसारपुर में संसारपुर युवा कमेटी द्वारा भव्य झांकी यात्रा और दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन रविवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
सुबह राधा-कृष्ण की मनोहारी झांकी ग्रामवासियों और बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई सोबरन विद्यालय गेट स्थित चौराहे तक पहुँची। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर झांकी का स्वागत किया। डीजे की भक्ति धुनों पर युवाओं और बच्चों ने नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
चौराहे पर आयोजित दही हांडी कार्यक्रम इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा। युवाओं की टीमों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई और ऊंचाई पर टंगी मटकी को फोड़ने में सफलता प्राप्त की। मटकी फूटते ही जयकारों और तालियों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राम प्रसाद देवल रहे। उन्होंने आयोजन समिति और युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांव की संस्कृति और सामूहिक सहयोग की मिसाल हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन की सफलता में संसारपुर युवा कमेटी के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित और भव्य रूप दिया।