Spread the love

पीयूष दीक्षित दैनिक श्रमिक उजाला जिला संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी। पूरे जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। रात 12 बजते ही मंदिरों और घरों में शंखनाद और घंटाध्वनि गूंज उठी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकियां सजाई गईं और विधिवत आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

 

चौकी संसारपुर में सजी झांकियां, भंडारे का आयोजन

थाना मैलानी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी संसारपुर को रंग-बिरंगी लाइटों और भक्ति संगीत से सजाया गया। चौकी परिसर में भजन-कीर्तन मंडली ने पूरे वातावरण को कृष्ण भक्ति में सराबोर कर दिया। चौकी प्रभारी बृज किशोर सैनी ने स्वयं कई भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए, जिनमें उपस्थित जनसमूह डूब गया।

चौकी स्टाफ दीवान देवेंद्र कुमार, अमरीश कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर चौकी परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

 

थाना हैदराबाद बना भक्ति का केंद्र

वहीं थाना हैदराबाद को भी दुल्हन की तरह सजाया गया। भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक की अगुवाई में थाना परिसर में कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।

सीनियर सब इंस्पेक्टर एस.पी. राठौर के नेतृत्व में समस्त पुलिस स्टाफ ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और भक्ति रस में शामिल हुए। आमजन की भारी भीड़ ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

 

सार्वजनिक सहभागिता ने पर्व को बनाया यादगार

जिले भर में विभिन्न स्थानों पर जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों, घरों, चौकियों और थानों में भक्ति रस से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित हुए। बच्चों की रासलीला, झांकियां, भजन-कीर्तन और भंडारों ने पर्व को विशेष और यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed