Spread the love

दैनिक श्रमिक उजाला संवाददाता

राजा मंडी खीरी विकासखंड बांकेगंज ग्राम पंचायत सुआ बोझ ग्राम फुलहिया नंबर 1 निकट गाड़ी घाट शंकर भगवान मंदिर के समीप

लगभग 40 वर्षों पूर्व बना विद्यालय किसी कारणवश कुछ वर्षों पूर्व बंद हो गया उसके उपरांत कई गांव की जनता सार्वजनिक जगह पर पूजा पाठ भंडारे शादी बरातों का कार्यक्रम करने लगे

 

जो निरंतर चलता रहा ग्राम पंचायत में चकबंदी हुई तो जिसका नया गाटा संख्या उस जमीन पर आया उसने कहा मैं उस जमीन को कब्जा नहीं करूंगा क्योंकि वहां ग्रामीणों की शादी बरतें सामाजिक कार्यक्रम होता है

 

उसी बीच फुलहिया नंबर एक निवासी नंदलाल पुत्र छत्र ने विद्यालय सार्वजनिक जगह को रात-रात कब्जा कर लिया

फुलिया निवासी संपूर्णानंद मनोज विनोद कुमार अनीता कौर शिवशरण प्रमोद राजेश सुभावती सरली और तमाम ग्रामीणों ने लगाए आरोप

 

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की है शिकायत लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

संबंधित लेखपाल से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed